इस पोस्ट के माध्यम से हम Range Rover Kis Desh Ki Company Hai? व इस कंपनी के मालिक कौन है से जुड़ी जानकारी हासिल करेंगे.
Range Rover कंपनी की कार भारत एवं अन्य देशों में काफी अधिक मशहूर है क्योंकि इसकी स्पीड सुंदरता वा दिए गए फीचर्स बहुत ही कमाल के हैं।
इस कार में आपको वह सभी फीचर्स देखने को मिल जाएंगी जो कि एक VIP कार में होती ही है बाकी Range Rover में आपको ऐसे और कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं जो कि अन्य कारों के मुकाबले में काफी अच्छे हैं।
तो चलिए जानते हैं Range Rover के बारे में और जानेंगेकि Range Rover Kis Desh Ki Company Hai? इस कंपनी के मालिक कौन हैं। व Range Rover से जुड़ी सभी जानकारियां.
Range Rover किस देश की कंपनी है? (Range Rover Kis Desh Ki Company Hai? )
Range Rover इंग्लैंड देश की कंपनी है और इस कंपनी के फाउंडर British Leyland है यह इंग्लैंड की एक ऑटोमोबाइल कंपनी है।
जिसकी शुरुआत इंग्लैंड से ही 1968 ईस्वी में हुई थी Range Rover ने अपने शुरुआती समय में छोटे-छोटे मशीन पार्ट बनाने से की थी और आज के समय में यह हाई स्पीड व उच्च कोटि के कार बनाने का कार्य करती है जो कि भारत सहित अन्य देशों में काफी अधिक प्रसिद्ध है।

Range Rover का मुख्यालय कहां है?
Range Rover का मुख्यालय United Kingdom UK में है। इसी स्थान से ही Range Rover की हर एक फीचर्स सिस्टम रूल को बनाया जाता है जो कि भारत इंग्लैंड अमेरिका व अन्य सभी जगहों पर कंपनी इसी नियम को फॉलो करते हुए कार्य करती है।
Range Rover कंपनी के मालिक कौन है।
Range Rover कंपनी के सर्वप्रथम मालिक 1969 में British Leyland था। परंतु सन 1999 में jguaar को फोर्ड द्वारा खरीद लिए जाने के कारण सन 2000 ईसवी में Range Rover कंपनी का मालिक Jaguar Land Rover और Tata Motors हो गए।
Tata Company ने इस कंपनी को 2008 में लगभग 2.3 बिलीयन डॉलर यानी कि लगभग 10,000 करोड़ रुपए में रेंज रोवर कंपनी को खरीद लिया अतः यह आज के समय में Range Rover कंपनी का मालिक बन चुका है।
Jaguar Land Rover के बारे में
Jaguar Land Rover चार पहिए वाहनों का एक ब्रिटिश ब्रांड है जोकि लग्जरी एवं स्टाइलिश वाहन का व्यापार करती है वर्तमान समय में Range Rover का निर्माण भारत, चीन , ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम में होता है।
Range Rover कंपनी के सीईओ कौन है.
रेंज रोवर के Seo Thierry Bollore हैं। इन्होंने 10 सितंबर 2020 को रेंज रोवर कंपनी में सीईओ के पद को संभाला है इनका जन्म 30 मई 1963 ईस्वी को हुआ था और यह एक फ्रेंच के बिजनेसमैन है।
Range Rover और Land Rover में क्या अंतर है?
सन 1850 ईस्वी की बात है जब Rover कंपनी होती थी जो कि साइकिल बनाने का कार्य करती थी। उसके बाद वर्ल्ड वार शुरू हुआ जिसमें इस कंपनी ने मिलिट्री के लिए जीप कार बनाना शुरू कर दिया। जब वर्ल्ड वार समाप्त हुआ तो उन्होंने कृषि में सुविधा के लिए ट्रैक्टर बनाने का भी कार्य किया।
पुनः1947 में इसी कंपनी ने land Rover कंपनी का निर्माण किया जो कि कंपनी को काफी अधिक पहचान दिलाई लैंड रोवर कंपनी ने केवल मिनी ट्रक व जीप बनाने का कार्य किया।
1970 ईसवी में कंपनी ने एक हाई इंजन के अच्छी स्पीड में चलने वाली और सुंदर दिखने वाली कारों को बनाने का सोचा इसी तरह Range Rover कंपनी का निर्माण हुआ यानी कि कहा जाए तो दोनों एक ही कंपनी के हैं मगर दोनों का कार्य करने का तरीका अलग अलग है।
Range Rover से जुड़े FAQ
Range Rover कंपनी की शुरुआत कब और कहाँ से हुई।
Range Rover कंपनी की शुरुआत 1968 ईस्वी में इंग्लैंड से हुई।
Range Rover कंपनी के मालिक कौन है।
Range Rover कंपनी के मालिक Jaguar Land Rover और Tata Motors है।
Range Rover की सबसे सस्ती कार कौन सी है।
Range Rover कंपनी की सबसे सस्ती कार ₹65 लाख के करीब में आती है जिसका नाम Range Rover Evoque है।
Range Rover की सबसे महंगी कार कौन सी है।
Range Rover कंपनी की सबसे महंगी कार लगभग 3करोड़ 87 लाख रुपए के आसपास है और इस कार का नाम Range Rover SvautoBiography है।
Range rover कंपनी के सीईओ कौन है।
रेंज रोवर कंपनी के सीईओ Thierry Bollore है।
निष्कर्ष ( Conclusion )
इस पोस्ट के माध्यम से हमने Range Rover Kis Desh Ki Company Hai? और इस कंपनी के मालिक कौन है आदि से जुड़ी जानकारी हासिल की।
इस पोस्ट में हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें कि और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट अवश्य करें हम आपके प्रश्नों के उत्तर अवश्य दें धन्यवाद…
यह भी पढ़े