Maruti Suzuki किस देश की कंपनी है। | Maruti Suzuki Kis Desh Ki Company Hai ?

इस पोस्ट के माध्यम से हम Maruti Suzuki Kis Desh Ki Company Hai ?Maruti Suzuki Company ke malik koun hai से जुड़ी जानकारी हासिल करेंगे.

Maruti Suzuki कंपनी की कार भारत में काफी अधिक मशहूर है क्योंकि इसकी स्पीड सुंदरता वा दिए गए फीचर्स बहुत ही कमाल के हैं।

इस कार में आपको वे सभी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि एक VIP कार में होती ही है बाकी Maruti Suzuki में आपको ऐसे और कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं जो कि अन्य कारों के मुकाबले में काफी अच्छे हैं।

तो चलिए जानते हैं Maruti Suzuki के बारे में और जानेंगे कि Maruti Suzuki Kis Desh Ki Company Hai? Maruti Suzuki Company ke malik koun hai व Maruti Suzuki से जुड़ी सभी जानकारियां.

हम आपको यह भरोसा दिलाते हैं कि यदि आप ने इस पूरे पोस्ट को पढ़ लिया तो आपके मन में Maruti Suzuki कंपनी से जुडे अधिकतर प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।

Maruti Suzuki किस देश की कंपनी है? (Maruti Suzuki Kis Desh Ki Company Hai? )

Maruti Suzuki भारत देश की कंपनी है। और इस कंपनी की शुरुआत 24 फरवरी 1981 ईस्वी में हुई थी.

इस कंपनी का पूरा नाम ‘मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड’ है।

शुरुआती समय में इसे मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।

मारुति सुज़ुकी एक बहुत बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है जोकि तरह-तरह के कार मोटरसाइकिल व अन्य टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजें बनाने का कार्य करती है।

read more –

BMW किस देश की कंपनी है

Jaguar किस देश की कंपनी है

Ferrari किस देश की कंपनी है

Maruti Suzuki का मुख्यालय कहां है?

Maruti Suzuki का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। और इस स्थान से ही मारुति सुजुकी पूरे भारत में व्यापार करने का कार्य करती है।

मारुति सुज़ुकी के पूरे भारत में बहुत सारी एजेंसियां हैं जिससे कि वाहनों का विक्रय होता है। मारुति सुजुकी भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों में से एक कंपनी मानी जाती है।

Maruti Suzuki Kis Desh Ki Company Hai
Maruti Suzuki Kis Desh Ki Company Hai

Maruti Suzuki कंपनी के मालिक कौन है। ( Maruti Suzuki Company ke malik koun hai )

मारुति सुजुकी कंपनी का मालिक सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन है। तथा कंपनी के सबसे मुख्य व्यक्ति ओसामू सुजुकी हैं।

मारुति सुज़ुकी एक सार्वजनिक कंपनी मानी जाती है। क्योंकि इसकी स्थापना शुरुआती समय में भारत सरकार द्वारा की गई थी।

शुरुआती समय में भारत सरकार इस कंपनी पर 18.28 % की हिस्सेदारी भी थी। वा शेष सुजुकी के पास थी।

2008 में भारत सरकार ने अपनी हिस्सेदारी भारतीय वित्तीय संस्थान को बेच दी जिससे मारुति सुजुकी से इसका हिस्सेदारी समाप्त हो गया।

Maruti Suzuki कंपनी के सीईओ कौन है?

Maruti Suzuki के सीईओ kenichi Ayukawa( केनिची आयुकावा) है। और इस पद को यह 1 अप्रैल 2013 से संभाल रहे हैं।

Maruti Suzuki के चेयरमैन कौन है ?

Maruti Suzuki के चेयरमैन आर. सी. भार्गवा है। इनका जन्म 30 जुलाई 1934 ईस्वी को हुआ था। वर्तमान समय में यह 87 साल के हैं।

यह भारतीय हैं और इन्होंने अपनी शिक्षा छोटे से गाँव से प्राप्त की व इन्होंने स्नातक की डिग्री इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से प्राप्त की।

इन्हें पदम भूषण सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

Maruti Suzuki के बारे में संक्षिप जानकारी –

देश की कंपनी –– भारत
स्थापना 24 फरवरी 1981
स्थापक संजय गाँधी
मुख्यालय नेल्सन मंडेला रोड , नई दिल्ली
मालिक ओसामू सुजुकी
CEO –kenichi Ayukawa( केनिची आयुकावा)
चेयरमैन – आर. सी. भार्गवा
ऑफिशियल वेबसाइट –https://www.marutisuzuki.com/

Maruti Suzuki की सबसे पहली कार कौन थी?

Maruti Suzuki ने अपनी सबसे पहली कार 9 अप्रैल 1983 को बुक की थी और 3 से 4 महीने के बाद इस कंपनी ने लगभग एक लाख के आसपास बुकिंग की।

Maruti Suzuki के कुल कितने मॉडल हैं।

Maruti Suzuki भारत लगभग 18 नए मॉडल के कार बिक्री के लिए उपलब्ध की हुई है इनमें 8 हैचबैक 2 मिनी वैन 1 पिकअप है।

मारुति व सुजुकी में क्या सम्बन्ध है ?

मारुति व सुजुकी में काफी पुराना संबंध है मारुति उद्योग लिमिटेड व जापान की कंपनी सुजुकी के बीच में संयुक्त उद्यम समझौता का लेकर हस्ताक्षर हुआ था।

मारुति लिमिटेड कंपनी को शुरुआत के 2 वर्ष में ही 40000 पूर्ण रूप से निर्मित सुजुकी को विक्रय करने का अधिकार प्राप्त हो गया था।

मारुति सुजुकी जापान कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन के साथ मिलकर कार बनाने का उद्योग आरंभ किया था।

Maruti Suzuki से जुड़े FAQ

Q.1 Maruti Suzuki कंपनी की शुरुआत कब और कहाँ से हुई।

Maruti Suzuki कंपनी की शुरुआत 24 फरवरी 1981 में भारत से हुई।

Q.2 Maruti Suzuki Company ke malik koun hai.

Maruti Suzuki कंपनी के मालिक ओसामू सुजुकी है।

Q3. Maruti Suzuki की सबसे सस्ती कार कौन सी है।

Maruti Suzuki कंपनी की सबसे सस्ती कार 3-5 लाख के करीब में आती है जिसका नाम Alto800 है।

Q.4 Maruti Suzuki की सबसे महंगी कार कौन सी है।

Maruti Suzuki कंपनी की सबसे सस्ती कार 12 लाख के करीब में आती है जिसका नाम Maruti Suzuki ciaz है।

Q.5 Maruti Suzuki कंपनी के सीईओ कौन है।

Maruti Suzuki कंपनी के सीईओ kenichi Ayukawa है।

Q.6 Maruti Suzuki Kis Desh Ki Company Hai?

India

निष्कर्ष ( Conclusion )

इस पोस्ट के माध्यम से हमने Maruti Suzuki Kis Desh Ki Company Hai? और Maruti Suzuki Company ke malik koun hai आदि से जुड़ी जानकारी हासिल की।

इस पोस्ट में हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें कि और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट अवश्य करें हम आपके प्रश्नों के उत्तर अवश्य दें धन्यवाद…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here