दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे फॉर्च्यूनर किस देश की कंपनी है? Fortuner Kis Desh Ki Company Hai ? फॉर्च्यूनर कंपनी भारत में काफी प्रसिद्ध कंपनी है और इस कंपनी के कार लोगों को काफी अधिक पसंद आते हैं। तथा भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी फॉर्च्यूनर को अधिक मात्रा में पसंद किया जाता है
फॉर्च्यूनर कार देखने में काफी सुंदर दिखाई देते हैं और यह कार की साइज भी लंबी होती है जिससे कि कई लोग इस कार में बड़े आराम से बैठ सकते हैं अपने सफर को आनंद से व्यतीत सकते हैं.
बहुत से लोगों को प्रश्न रहता है कि Fortuner Kis Desh Ki Company Hai ? व फॉर्च्यूनर की शुरुआत कब से हुआ आदि बहुत सारी फॉर्च्यूनर कार से जुड़ी जानकारियां तो इस पोस्ट के जरिए हम आपको इन सब के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं पहले आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

फॉर्च्यूनर किस देश की कंपनी है? ( Fortuner Kis Desh Ki Company Hai ? )
फॉर्च्यूनर को टोयोटा कंपनी द्वारा बनाया गया है जो कि जापान देश की कंपनी है। अतः फॉर्च्यूनर जापान देश की कंपनी है।
इस कंपनी की स्थापना 26 अगस्त 1937 ईस्वी को हुई थी और इसका मुख्यालय जापान में है। यह कंपनी छोटी गाड़ियों से लेकर बहुत बड़ी बड़ी गाड़ियों को बनाती है.
इस कंपनी की गाड़ियां भारत के साथ है अन्य देशों में भारी मात्रा में सेल किए जाते हैं।
Fortuner कंपनी के मालिक कौन है ?
फॉर्च्यूनर कंपनी के मालिक किईचिरो टोयोडा ( Kiichiro Toyoda) है और इनका जन्म 11 जून 1894 ईस्वी को जापान की गोसाई शहर में हुआ था।
Fortuner कंपनी के मालिक किईचिरो टोयोडा के बारे में जानकारी –
किईचिरो टोयोडा ( Kiichiro Toyoda) का जन्म 11 जून 1894 ईस्वी में जापान में हुआ था। इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने शहर से ही प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की डीग्री मैकेनिकल ब्रांच से प्राप्त की।
Fortuner कंपनी के CEO सीईओ कौन है?
फॉर्च्यूनर कंपनी Seo Akio Toyoda है। इनका जन्म 3 मई 1956 ईस्वी को हुआ था। उन्होंने Keio University से डिग्री प्राप्त की। और उन्होंने टोयोटा कंपनी को 18 84 ईस्वी में ज्वाइन किया था। इन्होंने कंपनी के लिए दिन रात मेहनत किया और कंपनी को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाया जिससे आगे चलकर कंपनी ने ने सीईओ का पद दिया।
Fortuner कंपनी का इतिहास
फॉर्च्यूनर की शुरुआत टोयोटा कंपनी ने 2005 इस बी से आरंभ की और यह टोयोटा कंपनी की ही एक कार है
फॉर्च्यूनर के लांच होते ही लोगों द्वारा इसे लोगों द्वारा इसे काफी अधिक पसंद किया गया और इसकी सेल्फी बहुत अधिक हुई जिसके कारण कंपनी ने 2008 में फॉर्च्यूनर को और बेहतरीन तरीके से मॉडिफाई किया और पुणे बाजार में इसको लांच किया गया
2009 में फॉर्च्यूनर को भारत में लांच किया गया। भारत में भी फॉर्च्यूनर को लोगों ने काफी अधिक पसंद किया और इसकी सर दिनों दिन बढ़ती गई।
16 जुलाई 2015 को फॉर्च्यूनर का सेकंड जनरेशन स्टार्ट हुआ जिसमें फॉर्च्यूनर को और अधिक बढ़िया तरीके से तैयार किया गया और बाजार में पुणे सेल के लिए डाला गया इस बार यह देखने में और भी अधिक खूबसूरत दिखाई दे रहा था जिससे कि लोगों ने पुनः काफी अधिक पसंद किया।
21 सितंबर 2017 को फॉर्च्यूनर ने पुणे नई मॉडल के फॉर्च्यूनर को लांच किया जिसमें उन्होंने कार के बहुत से मॉडल को हुआ इसकी क्षमता को अधिक बढ़ा दिया
फॉर्च्यूनर आज के समय में भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है क्योंकि इसकी स्पीड लुक लोगों को काफी अधिक पसंद आता है।
यह कंपनी निरंतर ही नए नए मॉडल के कार लाता जा रहा है और यह 2022 में भी नए मॉडल लाने की तैयारी में है।
Fortuner Top 4 car name ?
- Toyota Fortuner 2.8 Diesel 4×2 AT
- Toyota Fortuner 2.8 Diesel 4×2 MT
- Toyota Fortuner 2.7 Petrol 4×2 AT
- Toyota Fortuner 2.7 Petrol 4×2 MT
FAQ
Fortuner कहाँ की कंपनी है ?
Fortuner जापान देश की कंपनी है जोकि टोयोटा की ही कंपनी है।
Fortuner का हेड क्वार्टर कहां पर स्थित है।
Fortuner का हेड क्वार्टर जापान में है।
Fortuner के सीईओ कौन है
Fortuner के सीईओ akio टोयोटा है।
Fortuner कंपनी के फाउंडर कौन है।
Fortuner कंपनी के फाउंडर किईचिरो टोयोडा ( Kiichiro Toyoda) है।
निष्कर्ष ( Conclusion )
इस पोस्ट के माध्यम से हमने Fortuner Kis Desh Ki Company Hai ? और इस कंपनी के मालिक कौन है व Fortuner कंपनी का इतिहास क्या है आदि से जुड़ी जानकारी हासिल की।
इस पोस्ट में हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें कि और यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो कमेंट अवश्य करें हम आपके प्रश्नों के उत्तर अवश्य दें धन्यवाद…