इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की | Electron ki khoj kisne ki thi Full Details

 

हम सभी chmestry तो पढ़ते ही हैं और कमेस्ट्री में हमको इलेक्ट्रॉन के बारे में बताया जाता है जिससे हमारे मन में यह ख्याल जरूर आता है कि इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की तो चलिये जानते है कि इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की  और कैसे इसका अविष्कार हुआ।

इलेक्ट्रॉन की खोज जिस प्रकार हुई वह काफी रोमांचक रहस्य है और इसके बारे में ही इस पूरे आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि किस तरह से इलेक्ट्रॉन की खोज हुई और वैज्ञानिकों को इसे खोजने में कितने समय लगे।

Electron ki khoj kisne ki thi

इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की ? (Electron ki khoj kisne ki thi )

इलेक्ट्रॉन की खोज सर्वप्रथम जे०जे०थॉमसन ने 1897 ईस्वी में की थी। जे जे थॉमसन ही प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने पूरी दुनिया को इलेक्ट्रॉन के बारे में बताया इसलिए इन्हें ही इलेक्ट्रॉन की सर्वप्रथम खोजकर्ता कहते हैं। यह एक अंग्रेजी वैज्ञानिक थे।

इलेक्ट्रान क्या है सपूर्ण जानकारी ?

इलेक्ट्रॉन एक तरह का ऋण विद्युत आवेश है और यह परमाणु में नाभिक की चारों ओर सदैव चक्कर लगाते हैं।

इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.11×10-31 किलोग्राम होता है। इलेक्ट्रॉन हमारी पर्यावरण में स्थित चारों ओर से सभी वस्तुओं का एक महत्वपूर्ण भाग है।

इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान बहुत ही कम होता है इसका द्रव्यमान इतना कम होता है कि यह सबसे छोटे परमाणु हाइड्रोजन से भी हजार गुना द्रव्यमान में कम है।

इलेक्ट्रॉन लेप्टान परिवार के प्रथम श्रेणी का सदस्य है। (जहाँ लेप्टान एक मूल कण है ) यह गुरुत्वाकर्षण विद्युत चुंबकत्व एवं दुर्बल प्रभाव में अपना भूमिका निभाता है।

परमाणु के नाभिक के अंदर न्यूट्रॉन और प्रोटॉन साथ रहते हैं एवं इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारो और वित्तीय कक्षाओं में घूमते रहते हैं।

इलेक्ट्रॉन अत्यंत ही गतिशील कण है इसकी स्पीड इतनी तेज है कि एक समय पर इसकी गति का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता और यही कारण है कि गति और चाल अधिक होने के कारण यह विद्युत उत्पन्न करता है और करंट भी उत्पन्न करता है।

इलेक्ट्रान एक ऋण आवेशित कण है और इसे ‘e’ प्रदर्शित करते हैं। इलेक्ट्रॉन पर ऋण आवेश का मान _1.6×10-19 कूलाम होता है।

यह इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारो तरफ वृत्ताकार कक्षाओं में निरंतर गति करते रहते हैं। इलेक्ट्रॉन तरंग एवं कण दोनों तरह से व्यवहार करता है।

इलेक्ट्रॉन की खोज कब हुई थीं ?

इलेक्ट्रॉन की खोज 1897 ईस्वी में आज से लगभग 122 वर्ष पहले हुई थी। और इस इलेक्ट्रॉन के खोजकर्ता सर्वप्रथम अंग्रेजी वैज्ञानिक जे.जे. थॉमसन ने कैथोड किरणों की जांच के उपरांत की थी।

इससे पहले भी कई वैज्ञानिकों ने इस पर कार्य किया लेकिन उनको उतनी सफलता हासिल नहीं हुई। किस वैज्ञानिक ने किस तरह से कार्य किया आगे हम अभी इलेक्ट्रॉन खोज के इतिहास में चर्चा करेंगे।

इलेक्ट्रॉन की खोज कहाँ हुई थीं ?

इलेक्ट्रॉन की खोज 1997 ईस्वी में कैथोड किरणों के जांच के दौरान ब्रिटिश के एक लैब में हुई थी इस दौरान जे जे थॉमसन ब्रिटिश के लैब में कैथोड किरणों की जांच कर रहे थे और उस जांच के दौरान ही उन्होंने पाया कि इलेक्ट्रान किस तरह के होते हैं और उसी समय ही इलेक्ट्रॉन की खोज हो गई।

इलेक्ट्रॉन की खोज कैसे हुई ?

ब्रह्मांड में उपस्थित सभी चीजों का निर्माण पदार्थों से हुआ है और यह पदार्थ छोटे-छोटे अविभाज्य कणों से मिलकर बने होते हैं जिसे परमाणु कहते हैं।

जॉन डाल्टन ने अपने सिद्धांत में बताया कि परमाणु को अलग नहीं किया जा सकता है फिर 1897 में जे जे थॉमसन ने “क्रुक्स नलिका” पर कार्य करते हुए पूर्ण आवेशित कण इलेक्ट्रॉन की खोज की जिन्हें खोजने में काफी समय भी लगा।

किसी भी परमाणु में मुख्यता तीन मुख्य कण होते हैं जिसे प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन न्यूट्रॉन कहते हैं।

जे जे थॉमसन जब डिसचार्ज ट्यूब पर एक्सपेरिमेंट कर रहे थे तो उसी दौरान ही जे जे थॉमसन इलेक्ट्रॉन की भी खोज की थी उस एक्सपेरिमेंट में एक सीसे की नली होती है और जिस में धातु के दो इलेक्ट्रोड लगे होते हैं।

इलेक्ट्रॉन के अविष्कार जे.जे. के बारे में जानकारी

इलेक्ट्रान के अविष्कारक जे जे थॉमसन का जन्म 18 दिसंबर 1856 ईस्वी में इंग्लैंड में हुआ था व इनकी मृत्यु 30 अगस्त1940 ईस्वी में इंग्लैंड में ही हो गया।

जे जे थॉमसन की प्रारंभिक शिक्षा इंग्लैंड में ही हुई और आगे की शिक्षा इन्होंने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय वा कैंब्रिज विश्वविद्यालय से प्राप्त की।

जे जे थॉमसन ने शिक्षा प्राप्त करने के बाद खोज आविष्कार में लग गए क्योंकि इस तरफ इनकी बहुत अधिक रूचि थी और इन्हें नई नई चीजों पर रिसर्च करना काफी अच्छा लगता था।

आज के समय में जे जे थॉमसन की प्रसिद्धि के पीछे मुख्यता यह अविष्कार जैसे इलेक्ट्रॉन की खोज , द्रव्यमान स्पेक्ट्रोमीटर का आविष्कार, समस्थानिक की खोज परमाणु मॉडल आदि है।

जे जे थॉमसन को आविष्कार करने के लिए 1906 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

इन्होंने इस विश्व में ऐसे अनेकों आविष्कार किए जिससे मानव जीवन में कई सारी उपलब्धियां प्राप्त हुई और तकनीकी के क्षेत्र में विकास करने वाले यह महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए थे।

इलेक्ट्रॉन कि खोज का इतिहास ?

1879 में विलियम कुक्स द्वारा जब प्रयोग में कम दाब पर विसर्जन नली में दाब को प्रवाहित जाता है तो दो इलेक्ट्रॉनों के बीच बोल्ट उत्पन्न होता है जिससे कैथोड पर हल्के हरे प्रकाश वाली किरणे भी मिलती हैं जिन्हें हम कैथोड किरणे कहते हैं।

1895 में जीन पेरिन वैज्ञानिक ने किरणों के कणों को ऋणत्मक पाया क्योंकि यह किरणें छोटे-छोटे ऋणआवेशित कणों से मिलकर बनी हुई थी।

1897 ईस्वी में जे जे थॉमसन वैज्ञानिक ने इलेक्ट्रॉन की खोज की और इसी तरह इलेक्ट्रॉन की खोज हुई इस इलेक्ट्रॉन की खोज करने में कई सारे वैज्ञानिकों ने कार्य किया लेकिन अंत में जे जे थॉमसन द्वारा ही इस इलेक्ट्रान की खोज हुई इसलिए इन्हें इलेक्ट्रॉन के खोजकर्ता के नाम से जाना जाता है।

इलेक्ट्रॉन से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न

 

इलेक्ट्रॉन का आविष्कार कब हुई

इलेक्ट्रॉन का आविष्कार 1897 ईसवी में हुई।

इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान कितना है।

इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.11×10-31 होता है।

इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है।

इलेक्ट्रॉन पर आवेश _1.6×10-19 होता है।

इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी की खोज किसने की थी?

इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी की खोज अन्स्टर रुस्का ने की थी।

इलेक्ट्रॉन किस रंग का होता है?

इलेक्ट्रॉन रंगविहीन होता है। इसका कोई रंग नहीं होता है।

इलेक्ट्रॉन कहां रहता है?

इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारो तरह चक्कर लगता है।

निष्कर्ष (Conclusion )

इस पोस्ट के माध्यम से हमने इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की वा इलेक्ट्रॉन की खोज कैसे हुई इलेक्ट्रान का इतिहास इलेक्ट्रॉन की खोज से जुड़ी हर जानकारी हासिल की ।

आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो है इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें तथा यदि आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से पूछे हम आपके प्रश्नों के उत्तर जरूर देंगे धन्यवाद


यह भी पढ़े –
1 sal mein kitne din hote hain ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here