इस पोस्ट के माध्यम से हम Audi Kis Desh Ki Company Hai? व इस कंपनी के मालिक कौन है से जुड़ी जानकारी हासिल करेंगे.
Audi कंपनी की कार भारत एवं अन्य देशों में काफी अधिक मशहूर है क्योंकि इसकी स्पीड सुंदरता वा दिए गए फीचर्स बहुत ही कमाल के हैं।
इस कार में आपको वह सभी फीचर्स देखने को मिल जाएंगी जो कि एक VIP कार में होती ही है बाकी Audi में आपको ऐसे और कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं जो कि अन्य कारों के मुकाबले में काफी अच्छे हैं।
तो चलिए जानते हैं Audi के बारे में और जानेंगे कि Audi Kis Desh Ki Company Hai? इस कंपनी के मालिक कौन हैं। व Audi से जुड़ी सभी जानकारियां.

Audi किस देश की कंपनी है? (Audi kis desh ki company hai )
Audi German देश की कंपनी है और इस कंपनी के फाउंडर August Horch है यह German की एक Automobile Manufacturer कंपनी है।
जिसकी शुरुआत German से ही 16 जुलाई 1909 ईस्वी में हुई थी। Audi ने अपने शुरुआती समय में छोटे-छोटे मशीन पार्ट बनाने से की थी और आज के समय में यह हाई स्पीड व उच्च कोटि के कार बनाने का कार्य करती है जो कि भारत सहित अन्य देशों में काफी अधिक प्रसिद्ध है।
Audi कंपनी का मुख्यालय कहां है?
Audi का मुख्यालय Ingolstadt, Germany में है. इसी स्थान से ही Audi की हर एक फीचर्स सिस्टम रूल को बनाया जाता है जो कि भारत इंग्लैंड अमेरिका व अन्य सभी जगहों पर कंपनी इसी नियम को फॉलो करते हुए कार्य करती है।
Audi कंपनी के मालिक कौन है।
Audi कंपनी के सर्वप्रथम मालिक August Horch थे। और वर्तमान समय ने Audi कंपनी का मालिक Volkswagen Group हो गए।
August Horch के बारे में
Volkswagen Group के बारे में
Audi कंपनी के सीईओ कौन है.
Audi के Seo Markus Duesmann हैं।
यह भी पढ़े